Danapur : तेज हवा के चलते नाव हुई दुर्घटनाग्रस्त
Aug 24, 2022, 09:53 AM IST
दानापुर से से इस वक्त की बड़ी खबर ख़बर आ रही है...मनेर संगम क पास तेज हवा के चलते नाव हुई दुर्घटनाग्रस्त हो गई है...डेढ़ दर्जन लोगों में से 6 लोगों को बाहर निकाला जा चुका है...लेकिन 12 लोग अभी भी लापता हैं....देखिए पूरी ख़बर...