Danapur Women Fight: जमीनी विवाद को लेकर आपस में भिड़ गई महिलाएं, वीडियो हुआ वायरल
Aug 19, 2023, 14:36 PM IST
Danapur Women Fight: दानापुर में जमीनी विवाद को लेकर के दो महिला थाने में ही आपस में भिड़ गई. आसपास खड़े लोगों ने इन दोनों को लड़ते देखकर अलग किया. जिसके बाद मामला शांत हुआ. बताया जाता है जमीनी विवाद को लेकर के दोनों महिला थाना पहुंची थी और इस विवाद को लेकर के मामला इतना बढ़ गया कि आपस में दोनों मारपीट करने लगी.