Marriage Dance Video: शादी में चल रहा था डांस, कैमरामैन ने ऐसा लगाया ठुमका की नाराज `फूफा जी` भी झूम उठे
Aug 21, 2023, 11:05 AM IST
Marriage Dance Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों शादी समारोह का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में शादी में एक कैमरामैन पूरे जोश के साथ नाचता हुआ नजर आ रहा है. दरअसल मेहमानों को नाचता देख कैमरामैन भी जोश में आ गया.