भारत मे मंडरा रहा चीन में फैले इन्फ्लूएंजा का खतरा, झारखंड में भी स्वास्थ्य व्यवस्था किया गया दुरुस्त
Nov 30, 2023, 22:53 PM IST
राजधानी रांची समेत पूरे झारखंड पर एक बार फिर ऐसी बीमारी का खतरा मंडरा रहा है, जो लोगों को मास्क पहनने पर मजबूर कर रही है. दरअसल, इन दिनों चीन में एक और सांस की बीमारी ने दस्तक दे दी है और आशंका है कि इसका असर भारत पर भी पड़ेगा. इस बीमारी का शिकार ज्यादातर छोटे बच्चे हो रहे हैं. चीन से आए फ्लू को लेकर केंद्र सरकार ने अलर्ट जारी कर दिया है. जिसके बाद झारखंड में स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है. रांची के सदर अस्पताल में भी यह कवायद शुरू हो गई है और बेड और दवाओं की पुख्ता व्यवस्था की जा रही है. सदर अस्पताल के सिविल सर्जन ने कहा कि हम इसके लिए पूरी तरह से तैयार हैं और सावधानियां बरती जा रही हैं.