दरभंगा: एक परिवार ने गीता के बेटी होने पर किया दावा
Jan 05, 2019, 20:36 PM IST
#Bihar: भटककर पाकिस्तान पहुंची गीता को स्वदेश वापसी के चार साल बाद भी अपने परिजनों की तलाश है. कई दावों के बावजूद गीता को वास्तिवक परिजन नहीं मिल सके हैं.लेकिन अब इसकी संभावना बढ़ चली है क्योंकि गीता ने दरभंगा के हवासा गांव को लेकर जो बातें कही हैं, वो उम्मीदें जगाने वाली हैं.