बंद होने वाला है Darbhanga Airport ?
Oct 01, 2022, 08:55 AM IST
उड़ान योजना के अंतर्गत शुरू हुए दरभंगा एयरपोर्ट को क्या बंद करने की साजिश चल रही है. लगातार यहां फ्लाइटों की संख्या में कमी आ रही है. अचानक फ्लाइट कैंसिल और यात्रा किराया में वृद्धि से परेशान हवाई सफर करने वाले यात्रियों का विश्वास दरभंगा एयरपोर्ट से उठता जा रहा है और अगर यही हाल रहा तो पहले जिस तरह उड़ान योजना के अंतर्गत शुरू हुए कई एयरपोर्ट पर से यात्रियों ने मुंह मोड़ लिया है इस पर भी ऐसा ही हो सकता है....देखिए पूरी ख़बर !