Darbhanga के DMCH के वार्ड सहित विभागों में पानी ही पानी, मरीज इलाज छोड़ भाग रहे घर
Jul 05, 2023, 20:44 PM IST
दरभंगा में लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है. बारिश ने दरभंगा नगर निगम के तमाम इंतजाम के पोल खोल दी है. मानसून की यह बारिश DMCH के मरीजों के लिए आफत बन कर आई है. मूसलाधार बारिश से सेहर के नगर निगम समेत कई वार्ड जलमग्न हो गये हैं. सभी वार्डों की सड़कें जलमग्न हो गई है. सड़कों पर 1 से 2 फीट तक पानी जमा हो गे है. लोगों के घरों में नाले का गंदा पानी घुस गया है. जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं स्थानीय लोग निगम प्रशासन से पंप लगाकर पानी निकासी की गुहार लगा रहे हैं.