दरभंगा सांसद गोपाल जी ठाकुर ने मैथिली भाषा में हाई कोर्ट बेंच की रखी मांग, 22 जिलों के लोगों को होगा फायदा
सौरभ झा Wed, 07 Aug 2024-7:18 pm,
दिल्ली: दरभंगा के सांसद सह लोकसभा में पार्टी के सचेतक डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने आज लोकसभा में शून्य काल के दौरान मैथिली भाषा में दरभंगा में हाई कोर्ट का एक बेंच स्थापित करने की मांग रखी. सांसद डॉ. ठाकुर ने उत्तर बिहार के 22 जिलों के लोगों को हो रही असुविधा का हवाला देते हुए इसे आवश्यक बताया. डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि उत्तर बिहार के लोगों को पटना जाकर न्यायिक प्रक्रियाओं में भाग लेना पड़ता है, जिससे समय और धन की बर्बादी होती है. दरभंगा में हाई कोर्ट का बेंच स्थापित करने से इस क्षेत्र के लोगों को न्याय पाने में सुविधा होगी और उनके समय और संसाधनों की बचत होगी. यह मांग उत्तर बिहार के लोगों के लिए बड़ी राहत ला सकती है, जो लंबे समय से इस सुविधा की कमी के कारण परेशानियों का सामना कर रहे हैं. सांसद डॉ. ठाकुर ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाकर उत्तर बिहार के विकास और सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है.