Darbhanga News: अस्पताल DMCH हुआ जलमग्न, हॉस्टल में दिख रहे सांप बिच्छू, छात्रों की बढ़ी परेशानी

Thu, 06 Jul 2023-2:12 pm,

Darbhanga News: भारी वर्षा के बीच उत्तर बिहार का सबसे बड़ा अस्पताल डीएमसीएच जलमग्न हो चुका है. अस्पताल के सभी वार्ड,प्रसासनिक भवन,होस्टल, मेष, क्लासरूम में वर्षा का पानी घुसा चुका है. स्थिति की भयावहता को देखते हुए डीएमसीएच के प्रिंसपल के. एन. मिश्रा ने 8 जुलाई शनिवार तक वलास को सस्पेंड कर दिया है,अगर स्थिति सामान्य रहा तो सोमवार से क्लास शुरू हो जायेगा, जिन छात्रों की परीक्षा नही चल रही है उन्हें घर जाने की भी छूट है ,.वही इस सबके बीच मेडिकल छात्रों को बड़ी परेशानी उठानी पर रही है.गर्ल होस्टल हो या मेन्स होस्टल सभी तरफ पानी ही पानी है, होस्टल के निचले तले में पानी में सांप बिच्छू दिख रहे है,जिससे छात्र भयभीत है. इधर मेस बंद होने से छात्रो के खाने के लाले पड़ गया है. वही 10 जुलाई से परीक्षा भी है. वही इन सभी समस्याओं के बीच डीएमसीएच के प्रिंसिपल के एन मिश्रा ने बताया कि इस बार बारिश बहुत अधिक हो गई है. इतनी बारिश विगत कुछ वर्षों में हमने नहीं देखा है. अचानक ईतना पानी आने से हमारे परिसर में जलजमाव हो गया है.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link