Darbhanga News: STF के हत्थे चढ़ा कुख्यात अपराधी, टॉप टेन अपराधियों की सूची में दर्ज था नाम
Oct 22, 2023, 16:11 PM IST
दरभंगा जिले के बिरौल थाना क्षेत्र के धकजरी गांव में 24 अप्रैल की रात चोरी के दौरान हुई गोलीबारी मामले में पुलिस ने एक फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में पुलिस महिला की भी तलाश में जुटी हुई है. बताया जाता है कि गिरफ्तार अपराधी दरभंगा पुलिस की टॉप टेन अपराधियों की सूची में दर्ज है. हाल ही में अपराधियों ने मो. सुल्तान के घर लाखों रुपये की लूट हुई। इस संबंध में बिरौल थाना प्रभारी सत्य प्रकाश झा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित अनिरुद्ध पासवान अपने गांव लोहानी आया था. इसी सूचना के आधार पर छापेमारी की गयी और उसे पकड़ लिया गया. फिलहाल जांच जारी है.