Darbhanga Viral Audio: घूसखोर है दरभंगा नगर थाना के थानेदार !...वायरल ऑडियो की हो रही जांच
Sep 27, 2022, 00:11 AM IST
दरभंगा में थाना प्रभारी का घूस मांगने का एक ऑडियो वायरल (Darbhanga Viral Audio) हो रहा है. ऑडियो में दलाल से लेन-देन हो रहा है. दरभंगा के आईजी की भी ऑडियो में चर्चा है.फिलहाल दरभंगा नगर थाना प्रभारी सत्येंद्र चौधरी हैं