Viral Video : बेटी ने दी पिता को मुखाग्नि, लोगों से लगाई मदद की गुहार
Nov 02, 2022, 13:33 PM IST
Viral Video : बिहार के रोहतास जिले में एक बेटी ने अपने पिता का अंतिम संस्कार कर लोगों के सामने एक संदेश दिया है. डेहरी के रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. डेहरी के जोरा मंदिर मोहल्ले में किराए पर रहने वाले राजेंद्र श्रीवास्तव की मौत के बाद बेटी चांदनी ने ही अंतिम संस्कार किया. चांदनी ने बताया कि उसने आसपास के लोगों और मकान मालिक से मदद की गुहार लगाई थी. लेकिन किसी ने भी कोई मदद नहीं की. तब उसने खुद अपने पिता का दाह संस्कार करने का सोचा. उसके बाद श्मशान घाट की ओर जाते समय मोहल्ले के कुछ लोग इकट्ठा हुए और उसके साथ सोन नदी के किनारे बने श्मशान घाट तक गए.