CBI पर भड़कीं बेटी Rohini Acharya, कहा- `दिल्ली की कुर्सी हिला देंगे`
Mar 07, 2023, 15:55 PM IST
कल पटना में राबड़ी देवी के आवास पर तो आज दिल्ली में मीसा भारती के आवास पर लालू यादव से पूछताछ करने CBI की टीम पहुंची...CBI की पूछताछ पर लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्या ने ट्वीट किया...रोहिणी ने लिखा-'पापा को लगातार परेशान किया जा रहा है...अगर उन्हें कुछ हुआ तो मैं किसी को नहीं छोड़ूंगी...पापा को तंग कर रहे हैं यह ठीक बात नहीं है...यह सब याद रखा जाएगा...समय बलवान होता है...उसमें बड़ी ताकत होती है...यह याद रखना होगा'...देखिए पूरी ख़बर...