Daughters day 2022 : बेटियों के साथ सेलिब्रेट करें डॉटर्स डे
Sep 25, 2022, 14:36 PM IST
Daughters day 2022 : हर साल सितंबर के चौथे रविवार को डॉटर्स डे मनाया जाता है. घर को रोशन करती हैं बेटियां, लड़के आज हैं तो आने वाला कल हैं बेटियां. डॉटर्स डे के दिन बेटियों को गिफ्ट दिए जाते हैं. पूरा परिवार मिलकर इस खास दिन को सेलिब्रेट करता है. इतिहास में डॉटर्स डे के मनाए जाने की शुरुआत का कोई उल्लेख नहीं है और ना ही ऐसा कोई दिन कही दर्ज. जो डॉटर्स डे की शुरुआत को साबित करें.