Dawood Ibrahim: देश से दगा और पाकिस्तान से प्यार करने वाला दाऊद को सता रहा है मौत का डर
Dawood Ibrahim: किसी ने सही ही कहा है इसांन को अपने हर कर्म का हिसाब इसी जन्म में और इसी धरती पर चुकाना पड़ता है. एक वक्त था जब मोस्ट वांटेड अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के एक इशारे पर पूरी दूनिया कांपती थी और एक वक्त अब है. जहां दाऊद अपनी जिंदगी की अंतिम सांसे गिन रहा है. कई लोगों की जिंदगी लील लेने वाला. आज अपनी ही जिदंगी की भीख मांग रहा है. बड़े-बड़े कारनामे करने वाला दाऊद आज ख़ुद किसी की चाल का शिकार हो गया है. एक पल में दूसरों को मौत के घाट उतारने वाले दाऊद को लेकर चर्चा है कि किसी ने उसे जहर दिया है. हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है. कराची के एक अस्पताल में ज़हर के प्रभाव की वजह से उसके पैर की दो उंगलियां काटनी पड़ी है.