DAY IN HISTORY इतिहास में 14 मई, इजराइल ने अपनी आजादी की घोषणा की
May 14, 2022, 08:11 AM IST
1948 में आज के ही दिन इजराइल ने अपनी आजादी की घोषणा की थी. आज के ही दिन 1908 में पहली बार किसी व्यक्ति ने हवाई जहाज में उड़ान भरी थी. आज ही 1978 में हिंदी भाषा के प्रसिद्ध नाटककार जगदीशचन्द्र माथुर का निधन हुआ था.