बिहार के सीतामढ़ी में एक कूरियर कंपनी में दिनदहाड़े लूट, वीडियो आया सामने
Nov 30, 2022, 18:00 PM IST
बिहार में अपराध में लगातार इजाफा हो रहा है. ताजा खबर बिहार के सीतामढ़ी जिले से आ रही है. जहां अज्ञात अपराधियों ने मंगलवार को दिनदहाड़े एक कुरियर कंपनी के कार्यालय में लूटपाट की. यह घटना शहर के शांति नगर चौक का बताया जा रहा है। सीतामढ़ी-डुमरा रोड स्थित इस कार्यालय में लूटपाट को अंजाम देने वाले अपराधियों की संख्या चार बताई जा रही है. बताया जा रहा है की सभी बदमाश हथियारों से लैस थे. वही लूट की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. कूरियर डिलीवरी कंपनी के कार्यालय में कर्मचारी माल मिलाने का काम कर रहे थे. तभी दो बाइक पर सवार चार बदमाश पहुंचे और बंदूक की नोंक पर पूरे स्टाफ को बंधक बना लिया. जिसके बाद बदमाशों ने एक-एक स्थान की तलाशी ली और दो स्थानों पर रखे तीन लाख रुपये लेकर फरार हो गये.