असद और गुलाम के शवों की जांच के लिए झांसी मेडिकल कॉलेज लाया गया, शव के पास से मिला ब्रिटिश Bull Dog Revolver और Walhther Pistol
Apr 13, 2023, 16:33 PM IST
उमेश पाल हत्याकांड के अपराधियों असद और गुलाम के शवों को जांच के लिए झांसी मेडिकल कॉलेज लाया गया है. दरअसल पूर्व सांसद अतीक अहमद के बेटे असद और सहयोगी को आज झांसी में यूपी एसटीएफ ने मुठभेड़ में मार गिराया है. वे वकील उमेश पाल हत्याकांड में वांछित थे.