भोजपुर में नक्सली मुठभेड़ में शहीद हुए गौतम कुमार का पार्थिव शरीर पहुंचा पैतृक गांव, ग्रामीणों ने दी श्रद्धांजलि
Aug 16, 2023, 17:54 PM IST
झारखंड में पश्चिमी सिंहभूम के चाईबासा जिला के टोंटा थाना के तुम्बा जंगल में नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में भोजपुर जिले के एक जवान शहीद हो गए. मुठभेड़ में शहीद हुए जवान गौतम कुमार भोजपुर के शाहपुर थाना के रंडाडीह गांव के रहने वाले थे. वर्तमान में गौतम कुमार झारखंड के जगुआर (एस टी एफ बल) में हवलदार के पद पर कार्यरत थे. अपने वीर सपूत के शहीद की सूचना मिलते ही घर सहित पूरे गाँव में कोहराम मच गया. सगे-संबंधियों सहित भारी संख्या में जनप्रतिनिधि और भोजपुर जिले के पदाधिकारियों की घर पर भीड़ जुट गई. घटना से सभी इस घटना से मर्माहत हो गए हैं. इस मुठभेड़ में एसटीएफ के एक दारोगा अमित कुमार और एक हवलदार गौतम कुमार दो के शहीद होने की सूचना है.सब इंस्पेक्टर को आठ और हवलदार को चार गोली लगने की आधिकारिक सूचना है. एस टी एफ जगुआर बल का मुख्यालय झारखंड राज्य के रांची में है. शहीद हुए जवान के गांव के लोग शव के आते ही भारत माता की जय और बहन के द्वारा मेरा भईया अमर रहे का नारा लगातार लगता रहा जो काफी मार्मिक था.