पटना के बिहटा में सड़क किनारे फेंका मिला महिला का शव, इलाके में मची सनसनी
Sep 17, 2023, 15:44 PM IST
दानापुर के बिहटा से आ रही है जहां सड़क किनारे झाड़ियों में बोरे में एक अज्ञात महिला का शव बरामद किया गया है. शव मिलने से इलाके में सनसनी मच गई है. अभी तक शव की पहचान नहीं हो सकी है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. बताया जा रहा है कि यह शव बिहटा थाना क्षेत्र के बिशनपुरा बाजितपुर रोड में मिला है. जहां एक महिला का शव बोरे में बंद कर बाजितपुर के पास झाड़ियों में फेंक दिया गया. पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है. जिस तरह से महिला का शव फेंका गया है, उससे ऐसा लगता है कि महिला के साथ किसी तरह का दुष्कर्म हुआ है और उसके बाद अपराधियों ने महिला की उसके ही दुपट्टे से हत्या कर दी और शव को फेंककर भाग गये.