कटिहार में डीलर रामप्रसाद राय की गोली मारकर हत्या, RJD प्रखंड अध्यक्ष शाकिर रेजा पर आरोप
Oct 03, 2023, 12:01 PM IST
Katihar News: बिहार के कटिहार में डीलर रामप्रसाद राय की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. हत्या का आरोप आरजेडी प्रखंड अध्यक्ष शाकिर रेजा पर लगाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि डीलर को एक महीने से जान से मारने की धमकी मिल रही थी.