Bettiah News: चार दिन से लापता छात्र Deepu Kumar का नहीं मिल रहा सुराग, परिजनों का रो रोकर बुरा हाल
Bettiah News: बिहार के बेतिया से एक छात्र चार दिन से लापता है. बताया जा रहा है कि छठी कक्षा में पढ़ने वाला छात्र दीपू कुमार 29 मई को स्कूल जा रहा था. जिसके बाद से ही वो लापता चल रहा है. दरअसल, यह मामला बेतिया के मझौलिया थाना क्षेत्र के सरिसवा गांव का बताया जा रहा है. हैरान करने वाली बात यह है कि दीपू का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है. यही वजह है कि परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है. बता दें कि परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की शिकायत भी दर्ज कराई है. वहीं थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया है कि पुलिस लापता छात्र की तलाश में जुटी हुई है. देखें वीडियो.