Delhi Hit & Run case : दिल्ली में दरिंदगी का क्या है सच ?
Jan 03, 2023, 13:33 PM IST
Delhi Hit & Run case : राजधानी दिल्ली में 20 साल की एक लड़की को कार से टक्कर मारने के बाद लड़की को 12 किलोमीटर तक घसीटने के मामले ने सबको हैरान और परेशान कर दिया है...अब इस मामले में पकड़े गए आरोपियों के बयान से पुलिस द्वारा दिए गए तथ्यों में अंतर है...जिससे इस मामले की गुत्थी और उलझ गई है...देखिए पूरी ख़बर...