Delhi Metro VIDEO: `तुम्हारे बाप की है मेट्रो`, खड़े होने की जगह को लेकर आपस में भिड़ गई दो महिलाएं
Aug 18, 2023, 11:33 AM IST
Delhi Metro Fight: वीडियो को ट्विटर हैंडल @gharkekalesh द्वारा इस कैप्शन के साथ साझा किया गया है. "खड़े होने की जगह न मिलने पर दिल्ली मेट्रो के अंदर दो महिलाओं के बीच बहस करते हुए दिखाया गया है. आपको बता दें कि ये बहस तब तक होता है जब तक कि पीली साड़ी पहने एक महिला उन्हें शांत नहीं कर देती. इस वीडियो को पोस्ट करने के बाद से वीडियो को 72.1K व्यूज और 627 लाइक्स मिल चुके हैं.