राहुल गांधी के घर पहुंची दिल्ली पुलिस, महिलाओं के `यौन उत्पीड़न` वाले बयान पर जारी हुआ था नोटिस
Mar 19, 2023, 16:11 PM IST
राहुल गांधी के घर दिल्ली पुलिस पहुंची। दरअसल राहुल गाँधी द्वारा दिए गए महिलाओं के 'यौन उत्पीड़न' वाले बयान पर नोटिस जारी हुआ था. जिसकी जानकारी स्पेशल सीपी सागर प्रीत हुड्डा ने दी. स्पेशल सीपी सागर प्रीत हुड्डा ने खा की यात्रा के दौरान राहुल गांधी को जो महिलाएं मिलीं उनकी जानकारी जुटाने के लिए हम सांसद से जानकारी लेने आए हैं.