दिल्ली का काम खत्म...अब क्या करेंगे RCP Singh ?
Jul 07, 2022, 23:55 PM IST
केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने अपने पद से इस्तीफा (RCP Singh Resignation) दे दिया है.7 जुलाई को आरसीपी सिंह (RCP Singh ) का राज्यसभा में कार्यकाल पूरा हो रहा है. बता दें कि जेडीयू ( JDU ) ने आरसीपी सिंह को राज्यसभा ( Rajya sabha ) नहीं भेजा है.आरसीपी सिंह के इस्तीफे के बाद अब ये सवाल खड़ा हो रहा है कि आखिर RCP Singh अब क्या करेंगे?...देखिए पूरी ख़बर !