Patna में BPSC अभ्यर्थियों का प्रदर्शन
Dec 07, 2022, 14:55 PM IST
BPSC का मतलब बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन है या फिर बिहार पब्लिक समस्या कमीशन..एक बार फिर BPSC को लेकर बवाल हो रहा है, परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगाकर अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे हैं, ये हमले BPSC पर हो रहे हैं लेकिन असल में अभ्यर्थी अपने वो जख्म दिखा रहे हैं जो अब नासूर बनते जा रहे हैं...यही नहीं अभ्यर्थियो ने रिजल्ट की CBI जांच की भी मांग रखी है...देखिए पूरी ख़बर !