Dengue Cases : 12 घंटे में मिले डेंगू के 41 नए मरीज...600 से ज्यादा हुई डेंगू मरीजों की संख्या
Sep 24, 2022, 13:12 PM IST
राजधानी Patna में Dengue का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है, जिसके कारण PMCH, NMCH, IGIMS समेत निजी अस्पताल में Dengue मरीजों का इलाज किया जा रहा है हालांकि पहले की अपेक्षा इस बार Dengue से पीड़ित लोग जल्द ठीक हो रहे हैं, बावजूद इसके PMCH, NMCH, IGIMS को अलर्ट पर रखने का निर्देश जारी किया गया....देखें पूरी रिपोर्ट !