बिहार में डेंगु का कहर जारी, देखें कैसे करें डेंगु बचाव
रोहित Oct 08, 2023, 14:22 PM IST बिहार में डेंगु का कहर जारी, पटना में मिले 178 मामले. मुजफ्फरपुर में 19, सारण में 17, और वैशाली में 15 नए मामले सामने आए है. वहीं बेगूसराय में भी 12 नए मामले आए सामने. बिहार में डेंगू का आंकड़ा पहुंचा आठ हजार 459 के पार हैं.