Bihar Dengue Outbreak: बेगूसराय में डेंगू का प्रकोप जारी, डेंगू मरीजों की संख्या पहुंची 238
Sep 25, 2023, 16:25 PM IST
![]()
Bihar Dengue News: बेगूसराय में डेंगू का कहर लागतार जारी है. वही बेगूसराय के अस्पतालों में भारी भीड़ देखी जा रही है. वही बेगूसराय में डेंगू मरीजों की संख्या लिए करीब 238 है. सदर अस्पताल में डेंगू मरीज के लिए स्पेशल 20 बेड बनाया गया है. फिलहाल बेगूसराय के सदर अस्पताल में अभी 9 डेंगू मरीज भर्ती है. इस दौरान हमारे संवाददाता जितेंद्र कुमार ने डेंगू वार्ड का स्थिति का जायजा लिया जहां मरीजों ने बताया कि डेंगू का संख्या दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है. और सदर अस्पताल में डेंगू का इलाज सुचारू रूप से किया जा रहा है. वही इस दौरान बेगूसराय के सिविल सर्जन डॉक्टर प्रमोद कुमार सिंह ने बताया है कि डेंगू मरीज की संख्या अभी फिलहाल 238 है.उन्होंने बताया कि जिस जिस वार्ड में डेंगू का प्रकोप ज्यादा है. उसे उसे वार्ड में अस्पताल के द्वारा मेडिकल टीम को भेज कर जांच करवाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि बेगूसराय के सदर अस्पताल में 20 बेड का डेंगू वार्ड बनाया गया है फिलहाल अभी 6 से अधिक मैरिज उसे डेंगू वार्ड में भर्ती है. उन्होंने बताया कि डेंगू वार्ड में मच्छरदानी मोती 24 घंटे वहां पर डॉक्टर को तैनात किया गया है.