Bihar को Dengue ने सताया... Patna में ही 2300 से अधिक मरीज
Oct 13, 2022, 04:55 AM IST
बिहार में डेंगू तेजी से पांव पसार रहा है. सिर्फ पटना में ही 2300 से अधिक मरीज डेंगू से बीमार हैं. कई शहरों में तो डेंगू लोगों की जान तक ले रहा है. डेंगू के बढ़ते मरीजों की संख्या से सरकार भी चिंतित है. स्वास्थ्य विभाग डेंगू से बचाव के उपायों को प्रसारित कर रहा है.