Deoghar Airport : बाबा नगरी से जल्द उड़ान भरेंगे विमान
Jun 09, 2022, 06:55 AM IST
करीब दो साल बाद देवघर में श्रावणी मेला शुरू हो रहा है...तैयारी जोर शोर से चल रही है, इन सबके बीच झारखंड और नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने शिव भक्तों को बड़ा तोहफा देने की तैयारी कर ली है, दरअसल लंबे समय से देवघर में बन रहे एयरपोर्ट को श्रावणी मेले से पहले शुरू किया जा सकता है, देखिए पूरी ख़बर !