देवघर की बेटी खुशी मुद्रा ने ICSC बोर्ड में प्राप्त किया ऑल इंडिया थर्ड रैंक
Tue, 28 Mar 2023-8:33 pm,
आज के समय में बेटियां बेटों से कहीं भी पीछे नहीं है. लगातार हर क्षेत्र में बेटियां भी आगे बढ़ रही है. देवघर की बेटी खुशी मुद्रा ने ICSC बोर्ड में ऑल इंडिया थर्ड रैंक प्राप्त किया था. उसको लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा झारखंड मंत्रालय में प्रोत्साहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें देवघर की बेटी खुशी मुंदरा भी शामिल हुई. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा को 2 लाख का चेक एक लैपटॉप और एक मोबाइल फोन दिया है. इस बाबत जानकारी देते हुए ख़ुशी ने बताया कि इस तरह का सम्मान पाकर काफी खुशी महसूस होता है. साथ ही अगर हम डेडिकेट होकर कुछ भी करें तो उसे हासिल कर ही सकते हैं. खुशी को आगे एमबीए की पढ़ाई करनी है. इंदौर के आईआईएम में ऐडमिशन भी हो चुका है. इसके साथ ही खुशी की मां ने बताया कि अपने सभी सपने में अब बेटी में देखती हूं और बेटी उसे साकार भी कर रही है. जब राज्य के मुखिया के द्वारा पुरस्कार मिलता है तो काफी गर्व का क्षण होता है.