`देश के अग्रणी राज्यों में बिहार`, जानिए डिप्टी CM तेजस्वी यादव ने बिहार दिवस पर और क्या कहा
Mar 23, 2023, 14:11 PM IST
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपने संबोधन कहा कि हम दिलो जान से करते हैं दोस्ती यारी, इज्जत से कहो हम है बिहारी, बिहार नाम है उस इंसान का, जो पक्का है अपने ईमान का, इसी के साथ तेजस्वी यादव ने संबोधन शुरू किया. गौरवशाली बिहार है. ज्ञान सद्भावना की धरती है बिहार. हम सुनहरा भविष्य तैयार कर रहें हैं. बिहार को इग्नोर करके देश को आगे नहीं ले जा सके. विकसित नहीं कर सकते. नीतीश कुमार की नेतृत्व में बिहार के लोगो को आगे ले जा रहें. अगड़े पिछड़े दलित अल्पसंख्यक को आगे बढ़ा रहें हैं. बिहार को मिलकर आगे ले जा रहें है. बिहार तेजी से विकास करने में तीसरे स्थान पर है. राजस्थान और आंध्र प्रदेश दशलम्व से आगे है. 11 फीसदी के साथ विकास कर हैं हैं.