Agneepath Protest : डिप्टी सीएम Tarkishor Prasad बोले- `लगता है योजना को नहीं समझ पाए नौजवान`
Jun 16, 2022, 17:33 PM IST
भारतीय सेना ( Indian Army ) की नई अग्निपथ भर्ती स्कीम ( Agneepath Scheme ) को लेकर बिहार ( Bihar ) में युवाओं का आक्रोश देखने को मिल रहा है,इसी मामले को लेकर बिहार के अलग-अलग शहरों में बारी आक्रोश दिख रहा है, गुस्साए युवा आगजनी-चक्का जाम कर रहे हैं.... बता दें कि नई स्कीम के तहत युवाओं को सेना में केवल 4 साल तक के लिए ही भर्ती किया जाएगा...पूरे घटनाक्रम पर डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने बड़ा बयान दिया है, उन्होने कहा कि 'केंद्र की योजना एक बड़ा कदम, लगता है योजना को नहीं समझ पाए हमारे नौजवान'