Rabri Devi से CBI की पूछताछ के बाद डीप्टी सीएम Tejashwi Yadav का बड़ा बयान-मैंने पहले ही कहा था...`
Mar 06, 2023, 15:55 PM IST
CBI Team At Rabri Devi Residence : बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के घर सोमवार को सीबीआई की टीम जांच के लिए पहुंची....दरअसल, सीबीआई जमीन के बदले करीबियों को रेलवे में नौकरी के मामले में पूछताछ कर रही है. इस कार्रवाई पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए कहा कि विपक्ष की सरकारों के खिलाफ सीबीआई सबसे पहले दस्तक देती है. मैंने पहेल ही बोल दिया था... यह सामान्य प्रक्रिया है, जो जारी रहेगी. साथ ही बता दें कि इस मामले को लेकर 15 मार्च को सुनवाई होगी.