रोजगार पर डिप्टी सीएम Tejashwi Yadav ने दिया भरोसा
Sep 09, 2022, 10:44 AM IST
डिप्टी सीएम पद की शपथ लेने बाद ही Tejashwi Yadav ने 10 Lakh Jobs देने का बड़ा ऐलान किया था....गुरुवार को डिप्टी सीएम नगर निगम के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में पहुंचे, इस दौरान ज़ी मीडिया से खास बातचीत में तेजस्वी यादव ने फिरस रोजगार के मसले पर भरोसा दिलाया है...उन्होने कहा कि 'सरकार की प्राथमिकता है रोजगार'...देखिए पूरी ख़बर !