Tejashwi Yadav का दिखा पान के प्रति प्रेम, पिता Lalu Yadav के अंदाज में दिखे डिप्टी सीएम
Jun 15, 2023, 15:48 PM IST
Tejashwi Yadav Eating Paan: राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव भी पान के काफी शौक़ीन हुआ करते थे, अब उनके बेटे और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी पान खाने के शौकीन हो गए हैं। तेजस्वी को जब मौका मिलता है वो पान खा ही लेते हैं. गुरुवार को तेजस्वी अपने पासपोर्ट के सिलसिले में मौर्या लोक स्थित पासपोर्ट कार्यालय पहुँचे थे। वहीं उनकी नज़र पड़ी राजधानी पान दुकान पर, फिर क्या था तेजस्वी ने चौरसिया जी से पान मंगवाया और खाया। लालू प्रसाद यादव भी राजधानी पान भंडार के पान के दीवाने रहे हैं. तेजस्वी यादव ने पान खाते हुए कहा कि बहुत प्यार से इन्होंने पान खिलाया है. अब चौरसिया समाज के लिए हम लोग बिदुपुर में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ला रहे हैं.