तेजस्वी यादव ने शहीद जगदेव बाबू की जयंती पर कहा- `100 में 90 शोषित`, वहीं मंत्री मंडल विस्तार पर मजाकिया अंदाज में दिया जवाब
Feb 02, 2023, 19:55 PM IST
शहीद जगदेव प्रसाद की जयंती के मौके पर आयोजित राजकीय समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि जगदेव प्रसाद का नारा रहा है की 100 में 90 शोषित हैं, जिसमे 90 भाग हमारा है. जयंती के अवसर पर उनके नारे को दोहराया गया है. सामाजिक न्याय के पुरोधा रहे हैं जगदेव प्रसाद सिंह. मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर उन्होंने कहा कि यह सवाल कहां से आ गया क्या आप लोग आज चाहते हैं विस्तार अगर आप चाहते हैं तो हम लोग विचार करेंगे। सुधाकर सिंह को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा पार्टी देगी उनका जवाब.