RJD विधायक Sudhakar Singh के बयान पर बोले Tejashwi Yadav-`ये कभी बर्दाश्त नहीं किया जा सकता`
Jan 10, 2023, 15:00 PM IST
Tejashwi Yadav On Sudhakar Singh : सारण में सीएम नीतीश कुमार की समाधान यात्रा में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी हिस्सा लिया...इस कार्यक्रम में ही तेजस्वी यादव ने RJD विधायक सुधाकर सिंह की बयानबाजी को लेकर बड़ी बात कही...तेदस्वी ने कहा कि 'महागठबंधन के नेतृत्व को लेकर किसी तरह का सवाल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा...जो भी ऐसा कर रहा है वह सीधे तौर पर BJP का समर्थन कर रहा है...देखिए पूरी वीडियो...