Gopalganj को डिप्टी सीएम Tejashwi Yadav की बड़ी सौगात
Sep 24, 2022, 21:22 PM IST
डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने गोपालगंज को 600 करोड़ की योजनाओं की बड़ी सौगात दी है... गोपलगंज पहुंचने पर उन्होने थावे मंदिर के विकास के लिए विशेष पैकेज देने की घोषणा की है...तेजस्वी यादव ने सिद्धपीठ थावे दुर्गा मंदिर में पूजा अर्चना की वही थावे मंदिर के प्रस्तावित जीर्णोद्धार कार्य का अवलोकन किया व प्रेस को संबोधित किया, महागठबंधन सरकार बनने के बाद तेजस्वी पहली बार गोपालगंज पहुंचे थे...देखिए पूरी ख़बर !