Bihar Flood: `सोने का चम्मच लेकर पैदा होने वालों, आओ अपनी जिम्मेदारी निभाओ`, डिप्टी CM Vijay Sinha का Rohini Acharya पर पलटवार
Bihar Flood: डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने आरजेडी सुप्रीमो रोहिणी आचार्य पर पलटवार करते हुए कहा- सोने का चम्मच लेकर जन्म लेने लोग आज कहां हैं? आओ, जिम्मेदारी निभाओ. राजा रानी के पेट से जन्म लेने वाले राजकुमार और राजकुमारी, बिहार की जनता आपको जमीन पर देखना चाहती है. विजय कुमार सिन्हा ने कहा, जनता की गाढ़ी कमाई लूटने वालों, उसका कुछ अंश इस आपदा के अवसर पर लोगों की सेवा में लगा दो तो उनकी दुआ मिलेगी. आरजेडी पर हमला बोलते हुए विजय सिन्हा ने क्या कुछ कहा है, आप भी सुनिए. देखें वीडियो.