Bhojpuri Viral Video: `कबो ना बियाहवा रचइतीं, आहो राजा...` इस गाने पर काली साड़ी में लड़की ने किया धमाल डांस, वीडियो वायरल
शुभम राज Wed, 04 Dec 2024-4:20 pm,
Viral Bhojpuri Video: सोशल मीडिया पर आए दिन अक्सर ऐसे वीडियोज वायरल होते रहते हैं, जिसमें लड़कियों को डांस करते हुए देखा जाता है. इन दिनों भी सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में लड़की काली साड़ी पहने हुए नजर आ रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की 'कबो ना बियाहवा रचइतीं, आहो राजा...' गाने पर डांस कर रही है. देखें वीडियो.