`देसी वाइब्स विद शहनाज गिल` से पहले बोल्ड अंदाज में नजर आई शहनाज
Nov 10, 2022, 12:33 PM IST
Desi Vibes with Shahnaz Gill : अपनी खुशमिजाजी के लिए जाने जानी वाली अभिनेत्री शहनाज गिल अपने नए शो 'देसी वाइब्स' से अब दर्शकों का मनोरंजन करने जा रही हैं. जल्द ही वह बड़े सितारों के साथ गपशप करती नजर आएंगी. ऐसे में शहनाज फिर से एक बार चर्चा में बनी हुई हैं तो वहीं दूसरी तरफ उनकी पुरानी वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. ऐसी ही एक वीडियो ये है जिसमे शहनाज बहुत ही बोल्ड अंदाज में नजर आ रही हैं. शहनाज के फैंस जोर-शोर से उनके नए शो का प्रचार-प्रसार करने में लगे हुए हैं.