देवर-भाभी का वीडियो इस भोजपुरी गाने पर मचा रहा हंगामा, बारिश में रोमांटिक सीन से दर्शकों की बढ़ी दिलचस्पी
सौरभ झा Wed, 04 Dec 2024-4:24 pm,
Devar Bhabhi Video: भोजपुरी गाना 'देवरा ढोढ़ी चटना बा' इस समय सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है. यह गाना दो साल पहले रिलीज हुआ था, लेकिन आज भी इसकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है. इस रील वीडियो में इंटीमेट सीन फिल्माए गए हैं, जो दर्शकों के बीच हलचल मचा रहे हैं. बारिश में फिल्माए गए सीन और दोनों कलाकारों की केमिस्ट्री ने इस गाने को और भी आकर्षक बना दिया है. गाने का वायरल होना इस बात का प्रमाण है कि भोजपुरी गाने अब भी दर्शकों को खूब पसंद आते हैं.