सूरत के इस मंदिर में भक्त भगवान शिव को क्यों चढ़ाते हैं केकड़े, जानिए अनोखी वजह
Jan 19, 2023, 16:33 PM IST
सूरत के इस मंदिर में भक्त भगवान शिव को जिंदा केकड़े चढ़ाते हैं. लोग अन्य सभी चीजों के अलावा जिंदा केकड़े को श्रद्धास्वरूप अर्पण करते हैं. खासतौर से, सूरत के इस मंदिर में भक्त विशेषरूप से मकर संक्रांति के दिन जिंदा केकड़ों को चढ़ाते हैं. मान्यता है की ऐसा करने से कान से जुड़े सभी रोग ठीक हो जाते हैं.