पटना हनुमान मंदिर में रात दो बजे से जुटने लगे श्रद्धालु, 4 लाख से अधिक श्रद्धालु आज करेंगे दर्शन
Mar 30, 2023, 10:22 AM IST
रामनवमी पर राजधानी राममय हो गया है. बुधवार रात दो बजे पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर में घंट-घड़ियाल व नगाड़े बजने लगे. इसके बाद मंदिर का पट खुल गया और ढोल-नगाड़े व शंखध्वनि के बीच रामलला और हनुमान जी की आरती हुई. इससे पहले शाम से ही श्रद्धालुओं की लाइन लगने लगी रात 10 बजे के बाद रामभक्तों की भीड़ बढ़ने लगी.