Chhath महापर्व पर Ranchi में भक्तिमय माहौल, चारों ओर बिखरी छठ की छटा
Nov 17, 2023, 15:08 PM IST
Chhath Puja 2023: आस्था के महापर्व छठ की नहाए खाए के साथ शुरुआत हो चुकी है. राजधानी रांची में छठ की छठा चारों ओर देखने को मिल रही है. राजधानी रांची में भी छठ का बाजार सज चुका है. राजधानी रांची का जिला स्कूल मैदान एक ऐसा छठ बाजार है, जहां पर तमाम पूजन सामग्री एक ही जगह मिलती है. इस बाजार में छठव्रती और उनके परिवार बड़ी संख्या में आकर खरीदारी करते हैं. यहां के दुकानदारों की मानें तो पिछली बार की तुलना में इस बार सामान के मूल्य में थोड़ी वृद्धि हुई है, लेकिन आस्था का पर्व होने की वजह से बिक्री में कोई कमी नहीं. छठ के दौरान गुड़ का भी खासा इस्तेमाल होता है इसीलिए झारखंड की राजधानी रांची में शुद्ध गुड़ बेचने के लिए बिहार से भी कारोबारी आए हैं.