Dev Uthani Ekadashi 2022 : देवउठनी एकादशी आज, जानें देवउठनी एकादशी का विशेष महत्व
Nov 04, 2022, 11:33 AM IST
Dev Uthani Ekadashi 2022 : आज 4 नवंबर 2022 को शुक्रवार के दिन सनातन धर्म के अनुसार देवउठनी एकादशी मनाई जा रही है. कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष की इस पवित्र एकादशी को व्रत भी रखा जाता है. आज की यह विशेष तारीख भगवान श्री हरि विष्णु को समर्पित होती है. सनातन धर्म में हर एकादशी का अपना अलग-अलग महत्व होता है. कार्तिक महीने की शुक्ल पक्ष एकादशी का अपना विशेष महत्व रखता है. कार्तिक महीने की शुक्ल पक्ष एकादशी को भगवान विष्णु चार माह की लंबी निद्रा से जागते हैं.