Dhanbad से Congress प्रत्याशी Anupama Singh ने महिला सम्मान को लेकर BJP उम्मीदवार पर उठाए सवाल, कहा- `औरतें खेलने की चीज नहीं`
Jharkhand Politics: धनबाद लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह ने बीजेपी उम्मीदवार ढुल्लू महतो पर जमकर निशाना साधा है. अनुपमा सिंह ने महिला सम्मान को लेकर बीजेपी प्रत्याशी पर प्रहार किया है. मीडिया से बात करते हुए अनुपमा सिंह ने कहा- 'महिलाओं के सम्मान के लिए में खड़ी हुं, मजदूर नेता के परिवार से आती हूं. इसलिए यहां के लोगों की समस्या जानती हूं'. इसके आगे उन्होंने कहा- 'बीजेपी ने एक ऐसा प्रत्याशी दिया है. जो यहां रहने के लायक नहीं है. औरतें खेलने की चीज नहीं है. हाल में किसी तरह यौन शौषण के मामले को रफा दफा कराया सब लोग जानते हैं'. देखें वीडियो.